Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीआईएफ के हवाले ईवीएम की सुरक्षा

सीआईएफ के हवाले ईवीएम की सुरक्षा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मतदान की समाप्ति के बाद मंडी समिति में मंगलवार को देर रात तक ईवीएम और वीवीपैट की मशीनों को रखा गया। मशीनों को रखने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया। स्ट्रांग रूम के बाहर सीआईएफ के जवान तैनात कर दिये हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई चूक न हो सके।
मंडी समिति में विधान सभा बार स्ट्रांग रूम बनाए गये हैं। जसराना विधान सभा में 12, शिकोहाबाद में दस, फिरोजाबाद में 10, सिरसागंज में 8 और टूंडला में 8 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं। प्रत्येक विधान सभा के स्ट्रांग रूम में दो-दो सीआईएफ के जवान तैनात हैं। जबकि मुख्य गेट पर भी जवान मुस्तैद हैं। बिना परमीशन के किसी को भी मंडी समिति में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कड़ी चैकसी के बीच ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। पूरे एक माह तक मंडी समिति में ईवीएम को सीआईएफ के हवाले सुरक्षित रखी गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने अधीनस्थ अधिकारियों से भी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को समय-समय पर चेक करने के निर्देश दिये हैं।